बेल्थरा रोड: फरही नाले पर मछुआरों का कब्जा, जगह-जगह पानी रोका गया, धान की फसल जलमग्न, एसपी से कार्रवाई की मांग
भीमपुरा क्षेत्र में फरही नाले पर मछुआरों द्वारा दोबारा अवैध बांध बना दिए जाने से सब्दलपुर, सिधौली, शाहपुर टिटिहा, कुशहाँ और रसीदपुर गांवों के खेत पानी में डूब गए हैं। धान की फसल बर्बाद हो रही है और समय से गेहूं की बुवाई पर भी संकट मंडरा रहा है। जबकि पुलिस प्रशासन ने पहले ही मछुआरों द्वारा बांधे गए अवैध बांध को हटाने का निर्देश दिया था। इसे लेकर आजाद अधिकार