कांटी विधायक अजीत कुमार ने कांटी नगर परिषद में अनियंत्रित भारी वाहन के परिचालन पर रोक एवं ROB निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग डीएम को पत्र लिखकर किए हैं डीएम सुब्रतो कुमार सेन तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ पश्चिमी को पत्र देकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं परियोजना पदाधिकारी को ROB निर्माण में अनियमितता की जांच कर ने का निर्देश दिए हैं