जमुआ: हीरोडीह में मारपीट से घायल तीरथ राय की इलाज के दौरान मौत, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम
Jamua, Giridih | Sep 30, 2025 मारपीट में घायल हीरोडीह थाना क्षेत्र के ढीबीटांड़ निवासी तीरथ राय की मौत इलाज के दौरान नवजीवन नर्सिंग होम में हो गई। मंगलवार को 3 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया कि कुछ वक्त पहले गांव में झगड़ा हुआ था।जिसमें इसको चोट लग गई थी और इसका इलाज धनबाद में चल रहा था। वहां थोड़ा ठीक होने के बाद इसे घर ले जाया गया।