बदनावर-इंदौर में दुषित पानी से मौत के बाद में पेयजल लोगों को सांफ एवं स्वच्छ मिलें इसी को लेकर के बदनावर में प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन एवं नगर परिषद का अमला सतर्क है साथ ही सभी वार्डों में सर्वे का काम किया जा रहा है।नागरीको से फिट बेग लिया जा रहा है। साथ ही एस डी एम ने आज पेयजल स्त्रोत का अवलोकन भी किया।