एटा: 2 अक्टूबर को आर्थरा नहर पुल से नहर में कूदे व्यक्ति का लगभग 70 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला सुराग
एटा निधौली कला रोड पर स्थित अर्थर नहर पुल से 2 अक्टूबर दोपहर लगभग 12:30 पर भागीपुर के रहने वाले एक अधेड़ ने बीमारी से परेशान होकर स्कूटी खड़ा करके चलांग लगा दी वही लगभग 70 घंटे बीत जाने के बाद भी आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है