वरला: पिसनावल के गरीब मजदूर की चोरी हुई रकम पुलिस ने लौटाई, दीवाली का तोहफा देकर चेहरे पर मुस्कान लाई
Varla, Barwani | Oct 20, 2025 गरीब मजदूर की चोरी हुई रकम, पुलिस ने लौटाई मुस्कान — दिया दिवाली का तोहफा थाना सेंधवा शहर, ग्राम पिसनावल निवासी एक मजदूर परिवार की दिवाली उस समय दुख में बदल गई जब सेंधवा के सदर बाजार में अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नि के पर्स से ₹50,000 चोरी कर लिए। यह रकम उनकी सालभर की मेहनत की कमाई थी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेंधवा शहर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।