सेवराई: सायर गांव में चोरों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर, हजारों की नगदी और जेवरात की चोरी की
गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा एक घर में घुसकर चोरी की घटना करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता निर्मला देवी पत्नी सुरेमन राजभर ने बताया कि रात्रि करीब 10:00 बजे के जब हमारी सास शिव चर्चा में गई हुई थी तब कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आये और मेरा हाथ पैर बांध दिए शोर मचाने पर उन्होंने न सिर्फ मुझे मारा पीटा।