आबू रोड: आबूरोड के TFI फैक्ट्री के सामने नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलटा ट्रक, पुलिस मौके पर
आबूरोड रिको थाना क्षेत्र के TFI फैक्ट्री के सामने नेशनल हाईवे 27 पर आज एक सड़क हादसा हुआ जहां अचानक अनियंत्रित होकर सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक सर्विस रोड पर जाकर पलट गया घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हादसे में ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला।घटना के बाद ट्रक के परखच्चे से भी उड़ गए