पामगढ़: झलमला में मजदूर युवक पर टंगिया से किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट
आज गुरुवार की शाम 5 बजे मुलमुला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार झलमला गांव में एक मजदूर युवक पर टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक, जो वर्तमान में भोपाल में मजदूरी करता है, अपने बड़े भाई की शादी पर 18 नवंबर को गांव आया हुआ था।