लाल झंडा कोल माईंस मजदूर यूनियर सीटू पेंच कन्हान ने चार श्रम संहिताओं को वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को दो बजे केंद्र और राज्य के श्रम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।सीटू के महासचिव मीर हसन ने बताया केंद्र सरकार ने 21 नम्बंबर 2025 शाम 5 बजे 4 श्रम संहिताओं को लागू करने हेतु गजट नोटिफिकेशन जारी कर पूरे देश मे लागू कर दिया है।