ठाकुरद्वारा: भोजपुर पुलिस ने खोया मोबाइल लौटाया, थाना प्रभारी की पहल से मालिक को मिला फोन, जताया अभार
थाना भोजपुर क्षेत्र में 23 जनवरी 2026 को खोया हुआ एक मोबाइल फोन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसके वास्तविक स्वामी को सुरक्षित रूप से वापस कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना भोजपुर क्षेत्र में एक मोबाइल फोन गुम होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू कराई।