चतरा: राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के उप सचिव पहुंचे गिद्धौर, गोदाम सहित पीडीएस दुकान की जांच की
Chatra, Chatra | Nov 7, 2025 राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के उप सचिव राम कृष्ण कुमार शुक्रवार के 1:30 बजे गिद्धौर पहुंचे।जहां उन्होंने कौलेश्वरी मंदिर परिसर में खाद्य आपूर्ति गोदाम का मरम्मती कार्य का जांच किया.इस दौरान फ्रस को सड़क से उपर करने का निर्देश संवेदक को दिया। इस दौरान उपसचिव ने चमेली स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकान पहुंचे।