कोरबा: कुसमुंडा की घटना में अगवा कर अधमरा होने तक पीटा गया ट्रक चालक, फेंका गया रेलवे लाइन के किनारे
Korba, Korba | Dec 22, 2025 उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन से कोरबा आकर ट्रक चलाने वाले विनोद कहार को बीती रात कुसमुंडा से अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई। सोमवार की दोपहर 12 बजे विनोद ने बताया कि रात लगभग 9:00 बजे वह कुसमुंडा के 6 नंबर गेट के पास गाड़ी खड़ी कर खाना खाने जा रहा था तभी बोलेरो में आए लोगों ने उसे गाड़ी में बिठा लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.