इटावा: गाड़ीपुरा में पूर्व विधायक के भतीजे के घर से चोरों ने 25 लाख की चोरी की, पुलिस जांच में जुटी
Etawah, Etawah | Nov 27, 2025 कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीपुरा मोहल्ले में बुधवार रात पूर्व विधायक केके राज के भतीजे निशांत राज के घर के ताले तोड़कर चोरों ने 24 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और सवा लाख रुपये की नकदी पार कर दी। गुरुवार सुबह घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।