मधेपुरा: बसंतपुर नहर से मिला वृद्ध व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर नहर से गुरुवार दोपहर एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।