टंडवा: पुण्डरा गांव में मोबाइल देखते हुए कुएं में गिरा युवक, बचाने गई युवती की भी डूबने से हुई मौत
Tandwa, Chatra | Dec 17, 2025 सिमरिया थाना क्षेत्र के पुण्डरा गांव में एक हृदय विधायक घटना घटी है। जहां बुधवार को दोपहर 2:00 बजे कुंए में डूबने से एक युवक और एक युवक की मौत हो गई। मृतक दोनों युवक और युवती मुसहर समाज से आते थे। घटना में मृतक युवक की पहचान कजरी मुसहर के 18 वर्षीय पुत्र गोबल मुसहर और विनोद मुसहर की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार दोनों पुण्डरा तेत