गंगरार: गंगरार में छात्र पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज कराई गई
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र पर सोमवार चोगावड़ी फाटक के पास जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार भड़ेसर निवासी छात्र अशोक लोहार और उसका साथी रौनक़ यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी से लौट रहे थे, तभी 3-4 फॉरव्हीलर और 3-4 बाइक पर सवार करीब 15-20 लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। घटना में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया।