गोरखपुर के कैंट इलाके में दिल दहला देने वाली घटना के करीब 18 महीने बाद आखिरकार इंसाफ हुआ। सिविल कोर्ट ने बुधवार को मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी शमशाद उर्फ राजा को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।फैसला सुनते ही पीड़ित बच्ची की गूंगी मां की आंखों से आंसू छलक पड़े।