रावतभाटा: शंभूपुरा के जंगलों में रहस्यमयी मौत की परते खुलीं, जेब में मिले आधार कार्ड ने लौटाई पहचान, परिवार पर टूटा दुखों का सैलाब
पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे बताया कि शंभूपुरा के घने जंगलों में मिले युवक के शव की पहचान नाहरगढ़ निवासी छीतरलाल के रूप में हुई। पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड ने सच सामने लाया। पांच दिन से लापता छीतरलाल के घर में कोहराम मचा है। बुजुर्ग पिता बेसुध, पत्नी और दो साल का मासूम बेसहारा रह गए। मजदूरी पर जाने की बात कहकर निकला युवक कैसे जंगल में मौत के फंदे तक पहुं