बड़हिया: बड़हिया पुलिस की कार्रवाई: 96 कार्टन में 855 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, शराब देवघर से बेगूसराय जा रही थी
बड़हिया पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है।पहले गांजा अब शराब। जिसकी झलक सोमवार 11 बजे देखने को मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहदरपुर पहाड़पुर पेट्रोल पंप के समीप से एक पिकअप वाहन पकड़ा है। जिसपर 96 कार्टन में करीब 855 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।