शेखोपुर सराय: महानंदपुर गांव में जनस्वराज पार्टी के पोस्टर लगने से आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पाँची पंचायत अंतर्गत महानन्दपुर गाँव स्थित यात्री शेड पर जनस्वराज पार्टी के पोस्टर लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया। विपक्षी दलों की शिकायत पर रविवार सुबह 10 बजे अंचल अधिकारी राकेश रौशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया। शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।