तरैया: रसीदपुर में मही नदी में डूबने से 40 वर्षीय मजदूर की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Taraiya, Saran | Sep 16, 2025 तरैया के रसीदपुर गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजें के लगभग शौच के लिए मही नदी किनारे गए 40 वर्षीय मजदूर रमेश साह की डूबने से मौत हो गई। मृतक रमेश साह कमला साह के पुत्र थे। उनके भाई उमेश साह ने बताया कि नदी किनारे जाते समय रमेश का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चले गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने मदद के लिए आवाज लगाई। स्थानीय लोगों और तैराकों ने उन्ह