प्रतापगढ़: प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा पदाधिकारियों ने श्रमदान कर तिरंगा चौराहा व शहीद स्मारक को किया स्वच्छ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत तिरंगा चौराहा स्थित शहीद स्मारक सेवा कार्य की शुरुआत की गई। भाजपा पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए शहीद स्मारक एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा किया। कार्यक्रम के अंतर्गत गायों को हरा चारा खिलाकर उनकी सेवा भी की गई।