नौगढ़: थाना मोहाना पुलिस की जांच में चौरीजोत में चोरों के घर में घुसने की सूचना झूठी साबित हुई
रविवार की रात्रि 8:00 के लगभग सादिकअली पुत्र करीमुल्लाह ग्राम भगवानपुर के टोला चौरीजोत द्वारा घर में चोरों के घुसने की सूचना पुलिस को दी गई थी,इसकी सूचना मिले पर पुलिस तत्काल उक्त स्थल पर पहुंची और पुलिस ने जांच किया तो इस दौरान सूचनाकर्ताओं और मौके पर उपस्थित अन्य लोगों द्वारा बताया गया की छत के ऊपर से बारिश के कारण कुछ सीमेंट के छोटे-छोटे टुकड़े गिरे हैं।