गरोठ: बागवानी के पेड़ों के लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गरोठ में बागवानी के पेड़ों की लेनदेन को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बोलिया रोड निवासी कैलाश पिता नंदलाल खाती ने शिकायत में बताया कि किसान बायो प्लांट कंपनी राजस्थान के संचालक भूपेंद्र शर्मा सहित प्रवीण उपाध्याय, सुशील, कृष्ण कुमार और लोकेश जाट ने मिलकर पेड़ देने के नाम पर ठगी की। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने राशि लेकर न तो पेड़ दिए और न राशि दी