धर्मशाला: दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर HPCU में ‘दया और करुणा’ विषय पर विशेष गोष्ठी का आयोजन
HPCU धौलाधार परिसर 1 के सेमिनार हाल में तिब्बतियन संसद एवं सेटलमेंट कार्यालय की ओर से “Kindness and Compassion विषय पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, यह गोष्ठी परम पावन दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा थी,कार्यक्रम में बौद्ध चिन्तकों ने दया और करुणा पर अपने विचार साझा किए।