जगदीशपुर: उत्तरदाहा गांव में करोड़ों की लागत से बने पुल पर नहीं है संपर्क पथ, लोगों को आने जाने में हो रही असुविधा #jansamasya
जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरदाहा गांव के छेर नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल संपर्क पथ के अभाव में शोभा का वस्तु बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना अंतर्गत उतरदहा बाजार के सामने छेर नदी पर आरसीसी उच्च स्तरीय पुल का 14 अगस्त 2010 को पुल का शिलान्यास हुआ था तो गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं। 2 साल में पुल बनकर तैयार हो