जगदीशपुर: उत्तरदाहा गांव में करोड़ों की लागत से बने पुल पर नहीं है संपर्क पथ, लोगों को आने जाने में हो रही असुविधा <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरदाहा गांव के छेर नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल संपर्क पथ के अभाव में शोभा का वस्तु बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना अंतर्गत उतरदहा बाजार के सामने छेर नदी पर आरसीसी उच्च स्तरीय पुल का 14 अगस्त 2010 को पुल का शिलान्यास हुआ था तो गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं। 2 साल में पुल बनकर तैयार हो