चिड़गांव: सेब के विशेषज्ञ जीतू चौहान ने कहा, अक्टूबर-नवंबर में बागवान लोग सेब का रखें विशेष ध्यान
आज बुधवार को 5:23 के आसपास सेब के विशेषज्ञ जीतू चौहान ने छुहारा क्षेत्र के तमाम बागवानों को जानकारी देते हुए कहा। सेब के कार्य में बागवान पीछे ना रहे। बागवानों को सभी कार्य करने चाहिए तभी पैदावार दूसरी वर्ष ठीक होती ह। नहीं तो बागवानों को आने वाले वर्ष में पैदावार कम होती है तथा नुकसान उठाना पड़ता है।