चौसा: चौसा में कोयला डंप यार्ड के पास ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, काम बंद कराया, मानकों को दरकिनार करने का आरोप
Chausa, Buxar | Nov 30, 2025 चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के चौसा मे बने कोयला डंप यार्ड के पास रहने वाले ग्रामीणों का सब्र टूट गया है। रविवार को सैकड़ों ग्रामीण 11:30 बजे पूर्वाह्न मे अचानक रेल यार्ड पर पहुंच गए।वहां चल रहे कोयला लोडिंग-अनलोडिंग के कार्य को पूरी तरह बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साढ़े तीन महीने से खुले मे कोयला डंप और लोडिंग की जा रही है। जिसका विरोध जताया है।