नारनौल: गांव पाली की बणी में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
मृतक युवक के भाई ने अपने भाई की मौत का कारण एक युवती और उसके पिता को बताया है। इस बारे में पुलिस ने शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया है। महेंद्रगढ़ थाना सदर में दी शिकायत में गांव झाखडी के एक व्यक्ति ने बताया की उसका भाई 22 जुलाई को उसके घर से पाली गांव का नाम लेकर आया था। उसका पिछले पांच सालों से भिवानी जिले के एक गांव की युवती से मेल मिलाप था।