अररिया: जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा मतदान, 2358 मतदान केंद्रों पर होगी प्रक्रिया: डीएम
Araria, Araria | Oct 6, 2025 अररिया जिले के 6 विधानसभा में दूसरे चरण में 11 नवम्बर को मतदान होगा. अररिया जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 19 लाख 72 हजार 805 मतदाता 2358 बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीएम ने जिले के सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील की है..