कलान: बाराकला निवासी महिला को ससुराली जनों ने मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का दर्ज किया केस
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव 12 कला निवासी महिला गीता w/o वीरेन्द्र चिक खाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में बताया प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी 04/03/2024 को याकूतगंज थाना फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद नि० अमरदीप s/o राजेश के साथ की थी. कम दहेज के चक्कर में उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया.