चाचौड़ा: चाचौड़ा थाना पुलिस ने 24 साल पुराने आबकारी एक्ट मामले में 19 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
Chachaura, Guna | Oct 16, 2025 चाचौड़ा थाना पुलिस ने 19 साल से फरार 24 साल पुराने आबकारी एक्ट मामले में स्थाई वारंटी शिवराज राजपूत निवासी बिलखेड़ा को पकड़ा है। 16 अक्टूबर को थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी पर वर्ष 2001 में आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। लगातार फरार रहने पर 2006 में चाचौड़ा न्यायालय ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया। 16 अक्टूबर को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया।