गैरतगंज: आचार्य विद्यासागर पाठशाला के 115 छात्रों ने पटाखा रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया
दिनांक 20अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह 11.30 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरतगंज में आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला के 115 विद्यार्थियों ने इस दीपावली को प्रदूषण रहित और अहिंसामय बनाने का संकल्प लिया है। बच्चों ने तय किया कि वे इस बार पटाखा रहित दीपावली् मनाएंगे और समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि सच्