बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोरखोसा सुकुलगुड़ा पारा में किसान डमरू का खेत में रखा धान का कुपा जलकर खाक हो गया। अज्ञात लोगों ने खेत के पराली में आग लगाई, जिससे धान का कुपा जल गया। किसान को भारी नुकसान हुआ है और वे लैम्पस में कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हैं। काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक धान जलकर राख हो गया।