खर्रादार मेले में गंदगी से दो गायों की मौत, प्रशासन सक्रिय
बिरसा तहसील के ग्राम पंचायत रमगढ़ी में खर्राधार मेले के बाद फैली गंदगी और प्लास्टिक कचरे के कारण दो गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गायों ने सड़ा-गला भोजन और प्लास्टिक खा लिया जिससे उनकी मृत्यु हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसडीएम ने तहसीलदार राजूसिंह नामदेव को जांच के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कर पुष्टि की