हनुमानगढ़: जिले में कड़ाके की सर्दी के चलते आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ाई, 12 को भी अवकाश, 13 को लोहड़ी, अब 14 को खुलेंगे स्कूल
हनुमानगढ़ जिले में कड़ाके की सर्दी के चलते नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इसके चलते अब यह स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे। जिले में लगातार कम तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।