नौरोजाबाद: गहिराटोला: आरोपी ने लापरवाही से वाहन चलाकर फरियादी को कुचला, नौरोजाबाद थाने में मामला दर्ज
आज दिनांक 14 नवंबर समय लगभग 5:00 बजे नौरोजाबाद स्थित गहिरा टोला में आरोपी अनिल पिता जियालाल निवासी मझगवां के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर फरियादी कमोद सिंह धुर्वे के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे फरियादी घायल हो गया वही इस मामले को लेकर फरियादी थाना नौरोजाबद में उपस्थित होकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई