गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 11 जनवरी को राघोगढ़ के गोपी सागर डैम पर पानी सप्लाई वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। पानी फिल्टर प्रक्रिया में एलम और ब्लीचिंग की मात्रा समय सारणी की जानकारी ली। कहा, लोगो को शुद्ध सुरक्षित पेयजल मिल सके विशेष ध्यान रखे परिसर में गंदगी ना हो, ग्राउंड में उगी घास को काटने और लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।