पीलीबंगा: चक 26 एसटीजी के पास एक आरोपी ने देसी शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया
पीलीबंगा रावतसर सड़क रोही चक 26 एसटीजी के पास एक आरोपी अवैध देशी शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने आज रविवार को जानकारी देते बताया कि श्रीमती गायत्री एएसआई ने मय टीम आरोपी संजय निवासी वार्ड नंबर 34 मंडी पीलीबंगा जो की पीलीबंगा रावतसर सड़क रोही चक 26 एसटीजी के पास पुलिस को देखकर अवैध देशी शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।