अतरी: नान्हु बिगहा में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट
Atri, Gaya | Nov 27, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के नान्हु बिगहा गांव में एक वृद्ध के साथ की गई मारपीट। जख्मी वृद्ध राजाराम ने बताया कि मेरा छोटा भाई बालचंद पासवान शराब के नशे में आया और मुझे लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया।