बारां: श्री राम स्टेडियम में 69वीं राज्य स्तरीय मा. उच्च माध्यमिक 19 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, हनुमानगढ़ बना विजेता
Baran, Baran | Sep 21, 2025 शहर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक 19 वर्षीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 6:00 बजे हुआ फाइनल मैच हनुमानगढ़ और सीकर के बीच खेला गया निर्धारित समय में दोनों टीम में बराबरी पर रही पेंलेंटी सूट में हनुमानगढ़ की टीम ने सीकर को पांच चार से हराकर फाइनल में जीता।