बरेली: पैतृक घर पर कब्जे के विवाद में भाई पर मारपीट और धमकी के आरोप, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार
बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र ने अपने बड़े भाई अवध किशोर पर मारपीट और पैतृक मकान पर कब्जे की कोशिश का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि भाई झगड़ालू स्वभाव का है और माता-पिता व भाइयों से आए दिन मारपीट करता है। मकान के हिस्से को लेकर विवाद बढ़ा तो उसने धमकी देकर हमला किया। पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।