दुलमी: सोसोकला में एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर ₹1 लाख नकद और जेवरात की चोरी
Dulmi, Ramgarh | Oct 22, 2025 गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां गांव में मोजम्मिल हुसैन के मकान का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा एक लाख रुपये नगद सहित जेवरातों की चोरी कर ली गयी। पीड़ित के द्वारा गोला पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।