चुनार: झोला छाप चिकित्सक की गलत दवा से बच्चे की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
ओड़ी चट्टी स्थित प्राइवेट चिकित्सक की गलत दवा से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ओमप्रकाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व चिकित्सक की गलत दवा की वजह से वादी के नातिन की तबियत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी।