खंडवा नगर: “मां के घर जा रही हूं” कहकर निकली रजनी सोलंकी रहस्यमयी तरीके से गायब, रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला बैग, पैसे–जेवर बरामद
इंदौर में रहने वाली रजनी सोलंकी “मां के घर जा रही हूं” बोलकर निकली, लेकिन बीच रास्ते रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। खंडवा रेलवे स्टेशन पर उसका बैग मिला, जिसमें 28,900 रुपये और सोने के जेवर थे। पति गोलू सोलंकी ने थाने में गुहार लगाई। तीन बच्चों की मां रजनी की तलाश जारी। यह जानकारी सोमवार दोपहर 1 बजे की है।