हुज़ूर: रतहरा में महिला की ज़मीन पर कब्ज़े का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट, अदालत के स्टे के बावजूद कोशिश जारी
रतहरा में जमीन पर कब्जे की कोशिश। बेटी के विरोध करने पर हमला। थाना समान में शिकायत दर्ज। रीवा हुजूर तहसील अंतर्गत रतहरा गांव में जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। ललिता मिश्रा नामक महिला ने आरोप लगाया है कि जब उनके पिता शिव कुमार वाजपेई घर पर नहीं थे तभी करीब आधा सैकड़ा लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और उनकी भूमि पर कब्जा करने लगे। महिला के अनु