लखीसराय: जिलेभर में लोक आस्था के महापर्व पर श्रद्धा के साथ मनाया गया खरना
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का दूसरे दिन रविवार को खरना के रूप में पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। व्रतियों ने पारंपरिक तरीके से मिट्टी के चूल्हे पर चावल, गुड़ और दूध की खीर बनाकर छठ मैया को भोग अर्पित किया। रविवार की संध्या 6:45 पर व्रतियों ने पूरे विधि विधान से करना पूजा संपन्न की और प्रसाद ग्रहण किया।