सपोटरा: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत PMश्री स्कूल सपोटरा में विधायक हंसराज की मौजूदगी में आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न
जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 नबंवर सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे के करीब 'उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम' के तहत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पीईईओ साक्षरता प्रभारी व सर्वेयर शामिल रहे। वही सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।