जवा: कोनी में सड़क निर्माण करा रहे सरपंच और सचिव के साथ मारपीट, अतरैला थाना क्षेत्र का मामला
Jawa, Rewa | Oct 18, 2025 रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत कोनी में सड़क निर्माण कारे सरपंच एवं सचिव के साथ सुरंगों द्वारा मारपीट की गई है मारपीट के दौरान सरहंगों द्वारा महिला का सहारा लिया गया आपको बता दें विगत दिन की घटना बताई जा रही है आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 के रात्रि 8:00 बजे मीडिया से बात करते हुए क्या कुछ जानकारी दी सरपंच एवं सचिव ने लिए आपको सुनाते हैं।